भारत में अपने प्रशंसकों को झुमाने के बाद संगीतकार बप्पी लहरी अब अपने नए एलबम माय लव से ब्रिटेन के लोगों का दिल जीत रहे हैं। उनका यह एलबम पिछले महीने ब्रिटेन में लांच हुआ था।
डिस्को किंग लहरी के अनुसार उनका नया एलबम इस महीने ब्रिटेन में एशियाई संगीत श्रेणी में शीर्ष पर बना हुआ है।
साढ़े चार सौ से अधिक हिंदी फिल्मों में संगीत दे चुके बप्पी दा ने बताया कि टी.सीरिज द्वारा रिलीज माय लव भारत में नंबर एक पर रहने के बाद अब ब्रिटेन में भी एक नंबर पर पहुँच गया है।
उन्होंने कहा कि माय लव में मैंने पहली बार आरएंडबी शैली का इस्तेमाल किया है। मैं 1980 के दशक में डिस्को संगीत लाया था। मैंने एक बार फिर नई बीट आरएंडबी को पहली बार भारत में पेश किया है। लहरी के नए एलबम में पूर्व और पश्चिम के संगीत का तालमेल दिखाई देता है।
माय लव में मिस जेट्टा जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की भी सहभागिता है। 57 वर्षीय लहरी का कहना है मिस जेट्टा ने गीत फूलों से पूछा कलियों से पूछा में शानदान काम किया है। लोगों ने इसे काफी पसंद किया और इसलिए एलबम भारत और ब्रिटेन में नंबर एक पर है।
एलबम में टाइटल गीत माय लव के साथ प्यार तो होना ही था प्यार हो गया, रोशनी चाँद से होती है सितारों से नहीं, माय लव आदि गीत हैं। माय लव लहरी का 50वां एलबम है।
लहरी ने संगीत वीडियो और एलबम की बढ़ती पायरेसी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा आज हम बुरी तरह पायरेसी से प्रभावित हैं।
बप्पी दा अगस्त में रिलीज होने वाली सुहैल खान की फिल्म ‘मैं और मिसेज खन्ना’ में सलमान खान और करीना कपूर के साथ अभिनय करते भी दिखेंगे।