बॉलीवुड से अनजान थी नरगिस फखरी
अमेरिका में पली-बढ़ी नरगिस फखरी मॉडलिंग करते हुए कोपनहेगन, डेनमार्क में रहती थीं। इम्तियाज अली की एक सहयोगी ने उनसे ई-मेल के जरिए संपर्क किया और कहा कि इम्तियाज उनसे अपनी फिल्म के लिए ऑडिशन करना चाहते हैं।नरगिस और इम्तियाज अली की पहली मुलाकात प्राग में हुई। नरगिस कहती हैं कि जब मुझे 'रॉकस्टार' की कहानी सुनाई तो मैंने अपने दिमाग में इस फिल्म की एक छवि देखी। इस छवि में मैंने अपने आपको देखा। बस फिर क्या था मैंने मॉडलिंग और अपना परिवार पीछे छोड़ा और आ गई मुंबई। नरगिस को शुरू में मुंबई रास नहीं आया। शुरू के तीन महीनों में वे हर दिन अपने कमरे में बैठ कर रोती थी। नरगिस कहती हैं जब वे मुंबई आईं और तो और अकसर लोग अखबारों में उनके बारे में कुछ ऐसा छाप देते थे जो सच नहीं था।मीडिया में ऐसी खबरों को प़ढ़कर वे बहुत दुखी होती थीं लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने समझा कि ये सब भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है। बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म 'रॉकस्टार' से मशहूर हस्ती बन जाने वाली नरगिस फखरी इस फिल्म को करने से पहले बॉलीवुड को जानती तक नहीं थीं। थोड़ी बहुत जानकारी उन्हें शाहरुख और ऐश्वर्या के बारे में थी। नरगिस ने बताया कि जब उनके पास इस फिल्म को करने का प्रस्ताव आया था तो वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ नहीं जानती थीं।