भारत में शूट होंगी हॉलीवुड फिल्म्स
हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को रास आया भारत
- प्रतिभा ज्योति
अब हॉलीवुड निर्माता अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए भारत की ओर तेजी से दौड़ रहे हैं। हाल में ही जेम्स बॉड फिल्म को भारत में शूटिंग की मंजूरी मिली है और अभी 20 से ज्यादा फिल्में ऐसी हैं जिन्हें भारत में अलग-अलग स्थानों पर फिल्माने की हरी झंडी दी जा चुकी है।
अब तक तो सिर्फ बॉलीवुड निर्माताओं की पहली पसंद न्यूजीलैंड, सिंगापुर, सिडनी जैसे विदेशी लोकेशन में फिल्मों की शूटिंग करनी रही है लेकिन भारत में पर्यटन क्षेत्र के विस्तार के बाद अब हॉलीवुड निर्माता भी भारत में शूटिंग का मजा लेना चाहते हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए हॉलीवुड निर्माताओं की पसंद जयपुर, कश्मीर, कर्नाटक, केरल और दक्षिण भारत के कई राज्य हैं।वैसे तो पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग भारत में हो चुकी है लेकिन इधर हॉलीवुड निर्माताओं का रुझान भारत की ओर अब ज्यादा बढ़ गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक भारत में शूटिंग करने की मंजूरी के लिए कई हॉलीवुड निर्माता कतार में खड़े हैं और अब तक बीस से ज्यादा फिल्मों और दो रियालिटी शो को भारत के अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग की इजाजत दी जा चुकी है।इन फिल्मों के नाम है डैम 999, फ्लैमेंको इन बॉलीवुड, लाइफ ऑफ पाई, ओपेन वाइड योर हार्ट, वैली ऑफ सैंट्स, रानी, एरिज, द बेस्ट एक्जोटिक मैरीगोल्ड होटल, सिंगुलैरिटी, एलेक्जेड्रा डेविड नील, कोल, किरी कोडू हिताता, कैबुत्सु कुन, तृष्णा, माई इंडियन विलेज, मगनुस रेक्स, होतियात सेडियन, मा आमर अहंकार, दी रिलेक्टेंट फंडामेंटलिस्ट, अनंदा और द मानसून शूटआउट। इन फिल्मों में कई तो हाईप्रोफाइल प्रोजेक्ट हैं। जैसे विंटर बॉटम्स की तृष्णा और एंग लीज की लाई ऑफ पाई। यह फिल्म एक उपन्यास इट, प्रे एंड लव पर आधारित है जिसमें जूलिया रॉबटर्स में मेहमान कलाकार के तौर पर हैं। दो रियलिटी शो वर्ल्डर्स स्ट्रीचेस्ट पेरेंट ऑस्ट्रेलिया और वर्ल्डस स्ट्रीचेस्ट पेरेंटस न्यूजीलैंड की शूटिंग भी भारत में ही होगी।