मलेशियाई प्रधानमंत्री को पसंद है प्रियंका चोपड़ा
मलेशियाई प्रधानमंत्री नाजिब रजाक बॉलीवुड फिल्मों के बड़े प्रशंसक हैं और प्रियंका चोपड़ा उन्हें बेहद खूबसूरत लगती हैं। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बॉलीवुड बाला का जादू सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चल रहा है। उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' काफी पसंद आई थी। बॉलीवुड सुंदरियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा के बारे में कहा कि वह खूबसूरत हैं। प्रियंका से मिल चुके रजाक ने कहा कि 29 वर्षीय अभिनेत्री बेहद सुंदर लेकिन नकचढ़ी हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा मुझे उनका व्यवहार दोस्ताना नहीं लगा। प्रधानमंत्री रजाक ने कहा कि हिंदी फिल्में काफी लंबी होती हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कुछ फिल्में देखी हैं।