महाश्वेता देवी की कहानी पर बनी फिल्म को पुरस्कार
जानी-मानी लेखिका महाश्वेता देवी की एक लघु कहानी पर आधारित पहली इंडो-इटैलियन को-प्रॉडक्शन फिल्म ‘गणगौर’ ने फिलीपीन में प्रतिष्ठित सिनेमनीला अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कार जीता है।इस फिल्म का निर्माण भारत की निर्वाण मोशन पिक्चर्स और बीबी फिल्म्स ने इटली के राय सिनेमा के साथ सहयोग से किया है। फिल्म के निर्माता विंदू के वुथू और एंजेलो बार्बागेल्लो हैं।यह फिल्म महाश्वेता देवी की कहानी ‘चोली के पीछे’ पर आधारित है। इसे गुरुवार को इस समारोह में लिनो ब्रोका ग्रांड प्राइज दिया गया। (भाषा)