प्रवासी भारतीय फिल्मकार मीरा नायर की नई थ्रिलर फिल्म ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ अगले महीने होने वाले 69वें वेनिस फिल्म समारोह की शुरुआत में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में शबाना आजमी और ओम पुरी काम कर रहे हैं।
नायर की यह फिल्म पाकिस्तानी लेखक मोहसिन हामिद की किताब पर आधारित है। यह एक ऐसे पाकिस्तानी युवक की कहानी है जो अमेरिकी वॉल स्ट्रीट के कॉर्पोरेट जगत में सफलता हासिल करना चाहता है। लेकिन अंत में वह खुद को एक अंतर्द्वंद में घिरा हुआ पाता है।
इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार केट हडसन, कीफर सदरलैंड और लीव श्रीबर भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा ‘तृष्णा’ में दिखाई देने वाले अभिनेता रिज अहमद इस फिल्म में मुख्य किरदार ‘चंगेज’ की भूमिका में हैं।
फिल्म समारोह के निदेशक अल्बटरे बारबरा ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म को शामिल करने का इसलिए सोचा क्योंकि यह एक ऐसे उपन्यास पर आधारित है जो कट्टरपंथ का मुद्दा उठाती है।
मीरा नायर इससे पहले फिल्म ‘मानसून वैडिंग’ के लिए 2001 में गोल्डन लॉयन पुरस्कार जीत चुकी हैं। इस बार वे पांचवी बार इस समारोह में हिस्सा लेंगी। इससे पहले वे ‘मिसीसिप्पी मसाला’ और ‘वैनिटी फेयर’ का प्रदर्शन इस समारोह में कर चुकी हैं। यह समारोह 29 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा। (भाषा)