Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हॉलीवुड फिल्म 'ट्रांसफार्मर 3' में आवाज देंगे अक्षय

अक्षय को मिला आवाज डबिंग का ऑफर

Advertiesment
हमें फॉलो करें हॉलीवुड फिल्म 'ट्रांसफार्मर 3' में आवाज देंगे अक्षय
PR

हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता माईकल बे ने अपनी आने वाली फिल्म 'ट्रांसफार्मर 3' में अक्षय कुमार की आवाज डब करने का ऑफर दिया है। अक्षय को इस फिल्म में 'आप्टीमस प्राइम' की आवाज हिन्दी में डबिंग करने का ऑफर मिला है।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर दर्शकों के लिए कुछ नया करने जा रहे हैं। इस बारे में अक्षय ने कहा कि मैं अपने आपको बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मुझे माइकल बे की फिल्म में आप्टीमस प्राइम की आवाज को डब करने का मौका मिला है। मुझे इस बात की बहुत ही खुशी है कि मुझे इतनी बड़ी फिल्म में आवाज डब करने का ऑफर मिला है और मैं यह काम अपने बेटे आरव के लिए करना चाहता हूं।

अक्षय ने कहा कि आप्टीमस प्राइम इस फिल्म में एक सुपर हीरो जैसा ही है जो कि अच्छे लोगों का साथ देता है और इस फिल्म में दुनिया को विनाश से भी बचाता है। मेरा बेटा आरव उसका बहुत बड़ा फैन है। मेरा मानना है कि हरेक बच्चा सबसे पहले अपने पिता में ही सुपर हीरो को देखता है और मैं यह काम करके उसकी नजर में सुपर हीरो बनना चाहता हूं।

इससे पहले बॉलीवुड के 'किंग खान' ने भी हॉलीवुड फिल्म 'द इनक्रीडिबल' में अपनी आवाज हिन्दी में दी थी। अगर अक्षय ट्रांसफार्मर 3 में अपनी आवाज देते हैं तो उनका नाम भी शाहरुख के साथ लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi