Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बस एक तमन्ना है...

- ख़ावा अल्बेर्ष्टैन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बस एक तमन्ना है...
GN


जग में कुछ ऐसे पदार्थ हैं
जो वक्त चलने पर न बदले
मेरी बस एक तमन्ना है
हम लोग भी उन जैसे बनें

मदिरा को लें या रेशम
कोमल रेशम और नर्म
जो समय व्यतीत होने पर
बना रहता है सुंदरतम

एक पुरानी धुन
दिल में अभी तक गूंजती है
चाहे जहां भी जाओ तुम
तुम्हारे साथ रहे

देखो ज़र का वह कपड़ा जो
कुशल हाथों से बुना
या वह धातु का खंभा जो
सदियों से अछूता रहा

देखो वह पुराना वृक्ष जो
चिड़ियों का है निवास
उसकी टहनियों के बीच तो
बनते हैं घोंसले हर बरस

एक पुरानी धुन
दिल में अभी तक गूंजती है
चाहे जहां भी जाओ तुम
तुम्हारे साथ रहे।

- हिब्रू से हिन्दी अनुवाद डॉ. गेनादी श्लोम्पेर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi