- इला प्रसाद
तुम उतार दो यह स्वेटर
जो वे तुम्हें पहना गए हैं
इससे पहले कि यह
तुम्हारी जरूरत बन जाए
तुम उतार कर फेंक दो यह स्वेटर
इससे पहले कि
यह तुम्हारे गले का फंदा बन जाए
विश्वास करो वे लौटकर आएँगे
अपना स्वेटर उतार ले जाने को
उन्हें बस तुम्हारे
कमजोर पड़ जाने का इंतजार है
उन्होंने इसी तरहहर बार
आदमी को व्यवस्था के खिलाफ
हो जाने से रोका है।