Select Your Language
अनाथाश्रम में बच्चा
- श्रीमती आशा मोर
हमें इस घर में रहना अच्छा नहीं लगताआंगन है, छत है, दरवाजा है, चारदीवारी हैआंगन में एक झूला भी है लटकताफिर भी यह घर अच्छा नहीं लगतानहलाने को, खाना देने को आंटी हैंयूनिफॉर्म, नाश्ता, खाना, दूधसमय पर सभी है मिलताफिर भी यह घर अच्छा नहीं लगतासमय पर सोना, समय पर उठनासमय पर स्कूल जाना और होमवर्क करनासमय पर टीवी देखने को भी मिलताफिर भी यह घर अच्छा नहीं लगताखेलने को खिलौने भी हैंबहुत सारे हमउम्र दोस्त भी हैंपर यहां नहीं हैं, मेरे माता-पिताइसलिए यह घर हमें अच्छा नहीं लगता।