Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनाथाश्रम में बच्चा

- श्रीमती आशा मोर

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनाथाश्रम में बच्चा
FILE

हमें इस घर में रहना अच्‍छा नहीं लगता
आंगन है, छत है, दरवाजा है, चारदीवारी है
आंगन में एक झूला भी है लटकता
फिर भी यह घर अच्‍छा नहीं लगता

नहलाने को, खाना देने को आंटी हैं
यूनिफॉर्म, नाश्ता, खाना, दूध
समय पर सभी है मिलता
फिर भी यह घर अच्‍छा नहीं लगता

समय पर सोना, समय पर उठना
समय पर स्कूल जाना और होमवर्क करना
समय पर टीवी देखने को भी मिलता
फिर भी यह घर अच्‍छा नहीं लगता

खेलने को खिलौने भी हैं
बहुत सारे हमउम्र दोस्त भी हैं
पर यहां नहीं हैं, मेरे माता-पिता
इसलिए यह घर हमें अच्‍छा नहीं लगता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi