Select Your Language
उड़ने दे मुझे
- नीना वाही
खोल दे पिंजरा, उड़ने दे मुझेउन्मुक्त पवन सा, उड़ने दे मुझेनील गगन थी थांव मेरी पंख हैं कोमल कठोर इरादेउड़ने दे मुझे, उड़ने दे मुझेखिलने दे मुझे, मुझे खिलने देकोमल कली जान न मसल मुझेखिलने से पहले ही न कुचल मुझेमहकने दे मुझे, सुवासित पुष्प बनूं मैंखिलने दे मुझे, मुझे खिलने देपढ़ने दे मुझे, पढ़ने दे मुझेज्ञान ही है शक्ति मेरीविद्यालय ही है आलय मेराघर के घेरे में न घेर मुझेपढ़ने दे मुझे, पढ़ने दे मुझे,ओस की बूंद सी हूं मैंशीतलता ही है तासीर मेरीन झोंक मुझे संघर्षों की तपती लू मेंसुखा दे जो मेरा ही अस्तित्वभाई है तू मेरा तो बांध मुझे राखीरक्षा की तूने मेरी रक्षक बनूं मैं तेरीशक्ति मुझमें भी है भूल न जानासम्मान करो मेरी शक्ति काललकारो न मेरी शक्ति को।