Select Your Language
क्या सुहावना यह संसार
लेखिका : शिम्रीत ओर
क्या सुहावना यह संसारइस संसार में सदा रहे प्यारधन्यवाद कहें और कहते रहेंकि भगवान ने यह विश्व बनाया हैऔर मनुष्यों को मिला यह उपहाररात बीत जाए, दिन चढ़ेइसके गुण भी हम गा रहे हैंजो हुआ था, उसकी जयकार, मेरे यारऔर जो होने वाला है, उसकी जयकारक्या सुहावना यह संसारइस संसार में सदा रहे प्यारऔर हमारी यह जय-जयकारगूंजा करेगी हजारों बारहर जगह, यहां और समुंदर पाररात बीत जाए।हर इंसान को सुख मिलेहर घड़ी वह मौज से रहेहाथ मिलाकर बन जाएंगे हम रिश्तेदारऔर मिलकर गाएंगे यह जय-जयकाररात बीत जाए...।-
हिब्रू से हिन्दी अनुवाद : डॉ. गेनादी श्लोम्पेर