Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहाड़ की याद

- सरोज उप्रेती

Advertiesment
हमें फॉलो करें पहाड़ की याद
GN

दिल्ली की भीषण गर्मी
जब तन को झुलसा जाती
ठंडी हवा ठंडा पानी
पहाड़ की याद ताजा हो आती

बड़ा-सा आंगन कोने में गोठ
आंगन में संतरा-नींबू अखरोट
कनेर ब्रूस के फूलों की बाढ़
भीनी-भीनी खुशबू फैलाती

हम सहेलियां नाले में जातीं
वहां से गगरी भर ले आतीं
रास्ते में कुछ गाते जातीं
आधी गगरी छलकती जाती

ईजा का धोती में सिकुड़ना
चूल्हे में खाना पकाते जाना
खाने की खुशबू घर में समाती
ईजा खाना परोसती जाती

बाबू का हुक्का गुड़गुड़ करना
सबेरे से बैठक का भर जाना
ठहाकों की गूंज भर जाती
चाय की सौंधी खुशबू आती

आंचल में अखरोट बांधना
चलते-चलते खाते जाना
पैरों की पाजेबें बजतीं
ठंडी हवा मन को भाती

नाले का पानी मीठा लगता
मिनरल वाटर फीका लगता
दिल मचल उड़ने को करता
पहाड़ी वादियां मन को भातीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi