Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माँ लोरी गा, मैं सो जाऊँ

- डॉ. ललित नारायण मिश्रा

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रवासी साहित्य
ND

माँ
लोरी गा मैं सो जाऊँ
उन यादों में खो जाऊँ
जिसमें सपने सच्चे थे
माँ हम कितने अच्छे थे
माथे पर काला टीका
बिन उसके बचपन फीका
नजर कहीं न लग जाएँ
तेरा यही सलीका था
माथा फिर सहला दे माँ
चैन भरा जीवन पाऊँ
लोरी गा मैं सो जाऊँ

गलती जितनी बार करूँ
उतना ही हर बार डरूँ
गुस्सा तेरा सह जाऊँ
तुझसे लिपट-लिपट जाऊँ
मैं न कहीं भटक जाऊँ
लोरी गा मैं सो जाऊँ

माँ मैं तब से भूखा हूँ
जबसे तुझसे रूठा हूँ
सब कुछ मेरे पास मगर
कुछ खाली कुछ टूटा हूँ
फिर एक बार खिला दे माँ
भूखा कहीं न रह जाऊँ
लोरी गा मैं सो जाऊँ

मुझको नींद नहीं आती
माँ मुझको डर लगता है
सालों साल नहीं सोया
सूरज रोज निकलता है
थपकी मुझे लगा दे माँ
मैं सुकून से सो जाऊँ
लोरी गा मैं सो जाऊँ

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi