परेशानी का कारण अब न रहा अनजाना मुश्किल है केक, चॉकलेट का मोह छोड़ पाना? मानव सभ्यता में है महत्वपूर्ण पकाना, खाना और खिलाना आहार, स्वास्थ्य और व्यायाम का संबंध है सदियों पुराना।
निर्मल मन और स्वास्थ्य को क्षति पहुंचाना मधुमेह हो या रक्तचाप का ऊपर-नीचे जाना। चलने-फिरने, घूमने और घुमाने के प्रचलन का कम हो जाना, दुर्लभ हो गया जीना, स्मार्ट फोन फेसबुक और टीवी का है जमाना
प्रेम और करुणा दोनों का स्रोत है मन यह हमने माना प्रेम और करुणा साथ-साथ रहते हैं स्वार्थ बिना प्रेम में स्वार्थ के जुड़ते ही करुणा का क्षीण हो जाना हृदय में करुणा भरी है या स्वार्थ मुश्किल है पहचानना।
जिसे माफ न कर सको उसे भूल जाना जिसे भूल न सको उसे माफ करते जाना बन न सको फूल तो कांटे बनकर मत रहना जीवन में शांति का है यह आश्चर्य, किंतु सत्य का ताना-बाना।