अमेरिका में अखिलेश यादव का रोड-शो अधर में
न्यूयॉर्क , गुरुवार, 2 मई 2013 (14:35 IST)
न्यूयॉर्क। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की राज्य में निवेश के मौके बढ़ाने के लिए अमेरिका की प्रस्तावित यात्रा अधर में लटकी नजर आती है, क्योंकि समाजवादी पार्टी सख्त अमेरिका विरोधी रवैया अपनाया हुआ है।मुख्यमंत्री और उनका शिष्टमंडल अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के आमंत्रण पर बोस्टन, न्यूयॉर्क, शिकागो और अन्य अमेरिकी शहरों की यात्रा पर जाने वाला है ताकि निवेश की संभावना को प्रोत्साहित किया जा सके।वरिष्ठ यूएसआईबीसी के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि अखिलेश के लिए जुलाई की यात्रा के दौरान तय रोड शो और आधिकारिक बैठकें अधर में लटकी हुई हैं।न्यूयॉर्क रोड शो की योजना उसी जगह पर बनाई जा रही है, जहां यादव ने बोस्टन हवाई अड्डे पर अपने मंत्री आजम खान को थोड़ी देर रोकने के विरोध में बहिष्कार किया था।यूएसआईबीसी के सदस्य ने कहा कि हमें अब तक कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन मुझे लगता है कि इसें मुश्किल पेश आएगी। यह सामान्य दौरा नहीं होगा जिसकी हमने योजना बनाई थी।उन्होंने कहा कि अमेरिकी निवेशकों की मदद से उत्तरप्रदेश में उद्योग और निवेश अनुकूल माहौल तैयार करने की कोशिश पटरी से उतर गई है। एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि हमें किसी राज्य के मुख्यमंत्री से यह उम्मीद नहीं थी। (भाषा)