Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया ने हनीफ से माफी माँगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय डॉक्टर
ND

ऑस्ट्रेलिया ने आज भारतीय डॉक्टर मोहम्मद हनीफ से माफी माँग ली जिसे तीन साल पहले आतंकवाद के आरोपों में हिरासत में लिया गया था। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा कि यह एक गलती थी और उम्मीद व्यक्त की कि हनीफ को दिए जाने वाले मुआवजे से एक ‘दुर्भाग्यूपर्ण' अध्याय खत्म हो जाएगा।

सरकार ने सार्वजनिक रूप से माफी माँगते हुए कहा ‘ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस मानती है कि यह एक गलती थी और डॉ. हनीफ उस आरोप में निर्दोष था जिसका उस पर संदेह किया गया।'

एएपी की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कहा गया कि हनीफ को मिलने वाले मुआवजे से दुर्भाग्यपूर्ण अध्याय का अंत हो जाएगा और वह अपने जीवन एवं करियर को लेकर आगे बढ़ सकेगा।

हनीफ (31) सबील अहमद का चचेरा भाई है जो 2007 में ब्रिटेन के ग्लासगो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए नाकाम हमले का प्रमुख आरोपी था। भारतीय डॉक्टर हनीफ सितंबर 2006 से ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट हॉस्पिटल में काम कर रहा था जिसे दो जुलाई 2007 को ब्रिसबेन हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया।

ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले हनीफ का सिम कार्ड हमले से जुड़े उसके चचरे भाई के पास छूट गया था जिसके आधार पर उस पर एक आतंकवादी संगठन को मदद देने का संदेह किया गया। ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में हनीफ कोई आरोप तय हुए बिना सबसे लंबे समय तक 12 दिन हिरासत में रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi