Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया में शिव प्रतिमा दर्शन के लिए खोली गई

ऑस्ट्रेलिया में मानव निर्मित भूमिगत गुफा मंदिर का शुभारंभ

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में शिव प्रतिमा दर्शन के लिए खोली गई
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित मिंटो उपनगरीय क्षेत्र में विश्व के पहले मानव निर्मित भूमिगत गुफा मंदिर में स्थापित 4.5 मीटर ऊंची सफेद संगमरमर से बनी शिव की प्रतिमा को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है।

उत्तरप्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी से ले जाई गई इस मूर्ति को हिन्दू मंदिर ‘मुक्ति गुप्तेश्वर मंदिर’ में एक कांक्रीट के आधार पर एक क्रेन की मदद से स्थापित किया गया है।

मुक्ति गुप्तेश्वर मंदिर सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम मिश्र ने कहा कि नई मूर्ति आकर्षण का केंद्र बन गई है। इस मूर्ति को एक ही शुद्ध पत्थर से तराशा गया है और मूर्ति के 4 हाथ हैं।

उन्होंने कहा कि मूर्ति में 4 एलईडी लाइटें लगी हैं, जो प्रत्येक मिनट पर अपना रंग बदलती हैं तथा यह मंदिर अपने आपमें पहला ऐसा मंदिर है, क्योंकि यह विश्व में पहला मानव निर्मित भूमिगत गुफा मंदिर है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi