sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैंब्रिज में भारतीयों के लिए तीन नई फेलोशिप

Advertiesment
हमें फॉलो करें फेलोशिप
ND

कैंब्रिज विश्वविद्यालय अपने पूर्व भारतीय छात्र और कर्नाटक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. डीसी पवते की याद में भारतीय छात्रों के लिए तीन नई फेलोशिप शुरू करने जा रहा है। फेलोशिप 45 वर्ष से कम उम्र के भारतीय छात्रों के लिए होगी, जो कैंब्रिज के सिडनी ससेक्स कॉलेज के अंतर्गत दी जाएगी।

‘डॉ. डीसी पवते फेलोशिप’ छात्रों को जज बिजनेस स्कूल और सेंटर फॉर इंटरनेशनल स्टडीज या डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड मेथेमेटिक्स एंड थ्योरेटिकल फिजिक्स या डिपार्टमेंट ऑफ मेटीरियल्स साइंस एंड मेटलर्जी में से प्रत्येक में चार-चार महीने पढ़ने के लिए मिलेगी। वार्षिक फेलोशिप डॉ. डीसी पवते फाउंडेशन, धारवाड़ के कर्नाटक विश्वविद्यालय और कैंब्रिज के सिडनी ससेक्स कॉलेज के तहत एक अनुबंध के तहत दी जाएगी।

विश्वविद्यालय के अनुसार अगले साल से शुरू होने वाली यह स्कॉलरशिप पीएचडी प्रत्याशियों या प्रथम श्रेणी स्नातकोत्तर छात्रों को मिलेगी। विश्वविद्यालय ने कहा है कि सेंटर ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में नियुक्त होने वाले फेलो का चयन अखिल भारतीय प्रतियोगिता के बाद होगा। इस सेंटर में फेलोशिप जनवरी 2010 से शुरू होगी।

इतिहास, राजनीति शास्त्र, अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय कानून या सैन्य कार्रवाई में अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशियों को वरीयता दी जाएगी। डॉ. डीसी पवते सिडनी ससेक्स कॉलेज के भूतपूर्व छात्र थे, जिन्होंने 1927 में गणित से स्नातक की पढ़ाई की थी। पवते 1954 से 1967 के दौरान कर्नाटक विश्वविद्यालय के कुलपति रहे। पवते इंटर-यूनिवर्सिटी बोर्ड के अध्यक्ष और एक्जिक्युटिव काउंसिल ऑफ कॉमनवेल्थ ुनिवर्सिटीज के सदस्य भी रहे। पद्मभूषण पुरस्कार प्राप्त पवते ने 1967 से 1973 के दौरान पंजाब के राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवाएँ दीं।

फेलोशिप के लिए आवेदन धारवाड़ में डॉ. डीसी पवते फाउंडेशन से लिए जा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi