sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धर्म, जाति से परे है सिनेमा : बच्चन

Advertiesment
हमें फॉलो करें China
- सुमंत मिश्

ND
चीन के मकाऊ में वेनितियान रिसॉर्ट में तीन दिवसीय वीडियोकॉन आईफा वीकएंड और आइडिया अवॉर्ड समारोह के शुभारंभ की घोषणा करते हुए आईफा के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब हम तीन घंटे तक सिनेमाघर में सिनेमा का लुत्फ उठाते हैं तो हम कभी नहीं सोचते कि हमारी बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति किस धर्म, जाति और देश का है। सिनेमा में ऐसी ताकत है जो जाति और धर्म से परे एक-दूसरे को जोड़ने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि आज हिन्दी सिनेमा पूरी दुनिया में देखा जाता है और दो देशों के बीच पुल का काम करता है। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने प्रेस वार्ता में भारत और मकाऊ के राष्ट्रीय फूल कमल का एक विशेष पौधा भी लगाया। ग्लोबल वार्मिंग अभियान के लिए पैनासॉनिक के एमडी मिकताऊ ने उन्हें बैच भेंट किया।

webdunia
ND
वीडियोकॉन के सुनील टंडन ने कहा कि एक दशक से आईफा दो देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों के साथ ही आर्थिक और पर्यटन को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। आईफा अपने दसवें पड़ाव पर हिन्दी सिनेमा के एक दशक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, हीरो, हीरोइन और संगीत के लिए अलग से पुरस्कार देगा। आइडिया के प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि सिनेमा मैजिक है और आइडिया पॉवर है। दोनों लोगों के सपनों को साकार करने का काम कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi