Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बोस्टन बॉम्बर पर मुकदमे में भारतीय अमेरिकी वकील

Advertiesment
हमें फॉलो करें एनआरआई न्यूज
, गुरुवार, 25 अप्रैल 2013 (17:59 IST)
वॉशिंगटन। बोस्टन मैराथन में बमबारी के अभियुक्त जोखर सारनाएव पर मुकदमा चलाने के लिए जिन दो वकीलों को नियुक्त किया गया है, उनमें से एक भारतीय अमेरिकी भी शामिल है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के स्नातक और एमौली लॉ स्कूल में पढ़े आलोक चक्रवर्ती एक सहायक अमेरिकी एटॉर्नी हैं जो डिस्ट्रिक्ट ऑफ मैसाचुसेट्‍स में नियुक्त हैं। उन्हें जोखर के खिलाफ सरकारी पक्ष रखने वाले एक वकील के तौर पर चुना गया है।

सारनाएव पर आरोपों के अनुसार उसने अमेरिकी लोगों और सम्पत्ति के खिलाफ नरसंहार के हथियार का इस्तेमाल करने की साजिश रची जिसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत हुई। इस मामले में न्याय विभाग का कहना है कि इस मामले के लिए सरकारी पक्ष को असिस्टेंट एटॉर्नी विलियम वीनरेब और आलोक चक्रवर्ती रखेंगे। ये दोनों ही डिस्ट्रिक्ट ऑफ मैसाचुसेट्‍स के यूएस एटॉर्नीज कार्यालय की आतंकवादरोधी और नेशनल सिक्यूरिटी इकाई से सम्बद्ध हैं।

चक्रवर्ती पिछले पंद्रह वर्षों से विभिन्न मामलों में एक वकील की भूमिका निभाते रहे हैं। एक सरकारी वकील और राज्य के एटॉर्नी जनरल कार्यालय में तैनात रहने के अलावा उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्राइब्यूनल में भी काम किया है। वे वॉशिंगटन डीसी में एफबीआई से भी संबंधित रहे हैं। विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें कई सम्मान भी मिल चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi