हिंदू रीति से दाह संस्कार की अनुमति के लिए कई वर्षों तक मुहिम चलाने और कानूनी जंग लड़ने के बाद ब्रिटेन के सत्तर वर्षीय देवेंद्र घई अदालत में शुक्रवार को अपना मामला हार गए।
न्यूकैसल स्थित गोसफोर्थ के देवेंद्र घई के दावे को ब्रिटिश हाई कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि चिता जलाने पर कानूनी रोक है। जस्टिस क्रेन्सटन ने कहा कि यह रोक न्यायोचित है। उन्होंने देवेंद्र को इसके खिलाफ कोर्ट आफ अपील में गुहार लगाने की अनुमति भी दी।
देवेंद्र यदि यह मामला जीत जाते तो ब्रिटेन में खुले में अंत्येष्टि को कानूनी मान्यता मिल जाती। देवेंद्र को वर्ष 2006 में न्यूकैसल सिटी काउंसिल ने खुले में अंतिम संस्कार की क्रिया सम्पन्न करने से रोक दिया था।