भारतीय मूल की चार महिलाएँ ‘मिस इंग्लैंड 2009’ के अंतिम दौर में पहुँचीं 54 सुंदरियों में शामिल हैं। प्रतिस्पर्धा का अंतिम दौर 19 जुलाई से शुरू होगा। प्रतियोगी युवतियों के लिए वोटिंग का दौर शुरू हो गया है। ताजा रूझान संकेत देते हैं कि जिन पाँच युवतियों को सर्वाधिक वोट मिले हैं, उनमें भारतीय मूल की चार प्रतियोगियों में से दो शामिल हैं।
भारतीय मूल की प्रतियोगियों में लंदन की रहने वाली ‘मिस इंडिया यूके 2006’ विजेता स्नेहाली नाइक, हर्टफोर्डशायर की रहने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट रीमा मेहता, वोल्डिंगम की निवासी उमा धीर और स्वीडन की इलिशा फर्नांडीज शामिल हैं।
इन चारों में से रीमा मेहता और उमा धीर उन पाँच शीर्ष प्रतियोगियों में शामिल हैं जिन्हें अब तक सर्वाधिक वोट मिले हैं। वोटिंग प्रक्रिया 20 जुलाई की शाम छह बजे खत्म होगी। इसके तुरंत बाद विजेता सुंदरी की घोषणा की जाएगी।