मशहूर गायिका लता मंगेशकर का कार्यक्रम हॉलैंड के एक मंदिर में कराने के नाम पर एक लाख यूरो यानी करीब 64 लाख रु. हड़प लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये ठगी करने वाला शख्स खुद को लता मंगेशकर का मैनेजर और सेक्रेटरी बताकर विदेश में लोगों से पैसे ऐंठता रहा है।
हॉलैंड के मशहूर राम मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करती रही जयपुर की एक कल्चरल सोसाइटी के कुछ लोगों ने मंदिर का रखरखाव करने वाली कमेटी से वहाँ लता मंगेशकर का कार्यक्रम कराने के लिए संपर्क किया। इन लोगों ने मुंबई के एक शख्स सुनील चौहान से लोगों की फोन से बात कराई और ई-मेल का आदान-प्रदान शुरू हुआ।
इस शख्स ने लता मंगेशकर के साथ अपनी एक फोटो तैयार कराई और इसे मंदिर कमेटी के पास भेज दिया। मंदिर के लोगों को ये मेल लता मंगेशकर की फर्जी ई-मेल आईडी से भेजे गए। खुद को लता मंगेशकर के पिता स्व. दीनानाथ मंगेशकर ऑर्गनाइजेशन से संबद्ध बताने वाले इस शख्स ने यह भी कहा कि कार्यक्रम में लता मंगेशकर के साथ उनकी बहन आशा भोसले, गायक नितिन मुकेश और दूसरे कुछ लोग भी आने वाले हैं।
जब कार्यक्रम नहीं हुआ तो मंदिर कमेटी को शक हुआ। इस बारे में पता चला कि सुनील चौहान नाम का कोई शख्स लता मंगेशकर के साथ काम नहीं करता है। बरसों तक अपनी हमजोली रहीं मशहूर गीतकार पंडित नरेंद्र शर्मा की पुत्री लावण्या से इसकी जानकारी मिलने के बाद लता मंगेशकर ने अपने कानूनी सलाहकारों से बात की है।