Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीराम हथवार स्पेलिंग बी चैम्प

Advertiesment
हमें फॉलो करें एनआरआई समाचार
, सोमवार, 2 सितम्बर 2013 (18:47 IST)
न्यूजर्सी। पेंटेड पोस्ट, न्यूयॉर्क के तेरह वर्षीय श्रीराम हथवार ने वर्ष 2013 की मेट लाइफ साउथ एशियन स्पेलिंग बी फाइनल्स में राष्ट्रीय चैम्पियन का ‍खिताब जीता।

सोलह अगस्त को हुई इस स्पर्धा में हथवार और अन्य 23 फाइनलिस्टों ने खिलाब के लिए मुकाबला किया था। इसे टेप किया गया था और इसका प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया गया था।

हथवार ने जहां खिताब जीता वहीं भारतीय मूल के भाई-बहन शोभा और सौरभ दासारि को उप विजेता घोषित किया गया था। यह दोनों पीयरलैंड, टेक्सास से थे।

बारह क्षेत्रीय केन्द्रों से 24 शीर्ष स्पेलर्स का मुकाबला रूट्‍जर्स कॉलेज ऑडिटोरियम में हुआ था जिसके विजेता को मेटलाइफ की ओर से 10 हजार डॉलर का इनाम मिलना था। उप विजेताओं को एयर इंडिया की ओर से भारत यात्रा के लिए टिकट इनाम में दिए गए।

इस कार्यक्रम का आयोजन प्रमुख दक्षिण एशियाई एडवरटाइजिंग फर्म, टचडाउन मीडिया इन्कॉ., ने किया था और इसकी प्रायोजक कंपनी मेटलाइफ थी जो प्रमुख इंश्योरेंस प्रोवाइडर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi