न्यूयॉर्क। अमेरिका में गत सप्ताह हुए बोस्टन धमाके के लिए पहले जिम्मेदार ठहराए गए लापता भारतीय छात्र सुनील त्रिपाठी के कथित शव का परीक्षण अभी जारी है। ब्राउन विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला 22 वर्षीय भारतीय छात्र सुनील त्रिपाठी गत 16 मार्च से लापता था।
फेसबुक पर लोगों ने बोस्टन धमाके में एफबीआई द्वारा जारी की गई संदिग्धों की तस्वीर से सुनील की तुलना करके उसे ही संदिग्ध हमलावर घोषित कर दिया था। इसके बाद खबरों में सुनील को ही संदिग्ध के रूप में दिखाया जाने लगा लेकिन बाद में इससे पर्दा हट गया।
पुलिस ने बुधवार देर रात एक नदी से एक युवक का शव बरामद किया है। यह युवक करीब 20 वर्ष उम्र का है और इसकी लाश कई दिनों से पानी में थी। पुलिस को संदेह है कि यह लापता सुनील का शव है और इसीलिए अभी लाश का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। (वार्ता)