Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जल्द ही एयरपोर्ट पर झूठ पकड़ेगा 'अवतार'

हमें फॉलो करें जल्द ही एयरपोर्ट पर झूठ पकड़ेगा 'अवतार'
लॉस एंजिलिस। शहर के व्यस्त हवाई अड्‍डे सुरक्षा इंतजामों को नया स्तर देने के लिए 'अवतार'
को लगाया जाएगा। वास्तव में 'अवतार' का असली नाम 'ऑटोमेटेड वर्चुअल एजेंट फॉर ट्रुथ ऐसेसमेंट इन रीयल टाइम' (अवतार) है जोकि महत्वपूर्ण स्थानों पर लोगों की सही-सही पहचान करने के लिए लगाया जाएगा। फिलहाल यह कनाडा के हवाई अड्‍डों पर बॉर्डर सिक्यूरिटी एजेंट्‍स के तौर पर सक्रिय हैं।  


 
इतना ही नहीं, ऐसी उम्मीद की जाती है कि जल्दी ही यह अपनी उपस्थिति दुनिया के अन्य देशों में दिखाई देने लगेगी। इस मशीन या 'अवतार' नामक यंत्र की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह किसी भी झूठ बोलने वाले यात्री को फौरन पकड़ लेगा। वर्तमान में सीमा सुरक्षा एजेंट्स इसका प्रयोग बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करने में लगा रहे हैं और जल्द ही एयरपोर्ट पर भी इसका प्रयोग शुरु किया जा सकता है।
 
अमेरिका की सेन डिएगो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऐरोन एल्किंस ने बताया, 'अवतार किसी बूथ की तरह होगा, जिसे एयरपोर्ट पर चेक इन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सवाल पूछे जाने पर किसी यात्री के शारीरिक और व्यावहारिक बदलावों की पहचान कर लेगा। संदिग्ध महसूस होने पर यह यात्री को सुरक्षा एजेंट के पास जांच के लिए भेजेगा।'
 
उन्होंने बताया कि 'अवतार' का प्रयोग बॉर्डर सुरक्षा, एयरपोर्ट, कानून प्रवर्तन से लेकर इंटरव्यू और अन्य ऐसी जगहों पर किया जा सकता है जहां पर लोग झूठ बोलकर किसी देश में प्रवेश पाना चाहते हैं और ऐसे लोग खतरनाक उग्रवादी भी हो सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाठशाला से गुजरता यादों का बायस्कोप