Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रभा अरुण कुमार की हत्या के मामले में मिला नया सुराग

Advertiesment
हमें फॉलो करें death of Prabha Arun Kumar
‍भारतीय महिला तकनीकविद की ऑस्ट्रेलिया में हुई थी हत्या 
 
मेलबर्न। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में 41 वर्षीय भारतीय आईटी पेशेवर महिला की हत्या के रहस्यमयी मामले में जांचकर्ताओं को एक नया सुराग मिला है जो संकेत देता है कि इस हत्या में संभवत: भारत में मौजूद किसी व्यक्ति ने भूमिका निभाई है।
 
माइंडट्री कंपनी की ओर से तीन साल के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजी गईं प्रभा अरुण कुमार की पिछले साल मार्च में उस समय चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह पैदल चलकर सिडनी स्थित अपने घर जा रही थीं।
 
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के अनुसार, पुलिस ने 2000 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है और हत्या की जांच के तहत लगभग 250 बयान दर्ज किए गए हैं।
 
एक बच्चे की मां प्रभा की हत्या की गुत्थी सुलझाने के दौरान पुलिस की निगाह कई लोगों पर है। जिस समय प्रभा की हत्या हुई, उससे कुछ ही क्षण पहले वह पैरामेट्टा ट्रेन से उतरी थीं।
 
जिन कोणों से जांच की जा रही है, उनमें से एक कोण यह भी है कि प्रभा का कोई जानकार, जो भारत में रहता है, वह उनकी हत्या में संलिप्त था।
 
डिटेक्टिव सार्जेंट रिची सिम ने बताया, ‘हमने इस संभावना पर भी गौर किया है कि हमलावर ने ऑस्ट्रेलिया के बाहर से इस अपराध में मदद की या वह इसमें संलिप्त रहा।’ 
 
डिटेक्टिव 10 हजार किलोमीटर दूर स्थित देश में बैठे किसी व्यक्ति का हाथ प्रभा की मौत में होने की संभावना पर तो गौर कर रहे हैं लेकिन उन्हें यकीन है कि प्रभा उनकी हत्या करने वाले व्यक्ति को जानती नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘हम इस संभावना पर गौर कर रहे हैं कि हमलावर अब भी ऑस्ट्रेलिया में है। हम यह संभावना देख रहे हैं कि हमलावर ऑस्ट्रेलिया छोड़कर जा चुका है।’ 
 
पैरामेटा पार्क इलाके के हर निवासी और उस रात घर पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और इस इलाके का निरीक्षण चार बार किया जा चुका है। हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है।
 
प्रभा पैरामेटा पार्क के बेहद कम रोशनी वाले इलाके में चलकर अपने घर की ओर जा रही थीं और उस समय वह अपने पति अरुण कुमार से फोन पर बात कर रही थीं। वह पश्चिमी सिडनी में अपने घर से महज 300 मीटर की दूरी पर थीं कि अचानक किसी ने उन पर हमला किया और गले पर घातक ढंग से धारदार हथियार से वार किया।
 
पिछले एक साल में जांचकर्ताओं की जांच का दायरा दोनों देशों तक विस्तारित हुआ है।
 
प्रभा एक क्षेत्र की ओर मुड़ी थीं, जो कि सीसीटीवी की जद में नहीं था। इस अवधि की फुटेज उपलब्ध न होने के कारण जांच में चुनौती पेश आई।
 
सीसीटीवी में उस रात एक अज्ञात व्यक्ति पैरामेटा गोल्फ कोर्स की ओर से जाता हुआ दिख रहा है। फुटेज में काफी अंधेरा है और जांचकर्ताओं ने इसे खराब गुणवत्ता का फुटेज करार दिया है। जांचकर्ताओं ने कहा कि प्रभा की जिंदगी के कई पहलुओं पर आगे खोज की जरूरत है। उन्होंने इस संभावना को खारिज किया है कि हत्या के पीछे यौन उत्पीड़न या लूटपाट का उद्देश्य रहा है।
 
ऐसा कहा जाता है कि जांच अधिकारी भारत के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। प्रभा के पति और बाकी परिवार भारत में ही है।
 
सिम ने कहा, ‘चूंकि प्रभा एक भारतीय नागरिक थीं, ऐसे में दोनों देशों के बीच की भौगोलिक दूरी एक बाधा बन रही है।’  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi