Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सूर्यग्रहण के दिन पैदा हुई 'इक्लिप्स'

Advertiesment
हमें फॉलो करें 21st august
न्यू यॉर्क। एक सौ साल बाद पड़े पूर्ण सूर्यग्रहण का असर ऐसा था कि एक दम्पति ने अपनी बच्ची का नाम ही इक्लिप्स (ग्रहण) रख दिया। साउथ कैरलिना में इस बच्ची का जन्म 21 अगस्त की सुबह 8 बजे के करीब हुआ था। एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पहले बच्ची की मां फ्रीडम यूबैंग्क्स की डिलिवरी डेट 3 सितंबर के बाद की थी।
 
फ्रीडम और उनके पति माइकल ने बच्ची के लिए वायलट नाम सोचा था लेकिन फिर जब डिलिवरी डेट 21 अगस्त के आस-पास शिफ्ट हो गई तो उन्होंने नाम चेंज कर दिया। इक्लिप्स के जन्म के साथ 2 बच्चों की मां बन चुकीं फ्रीडम ने बताया कि पहले तो उनका परिवार यह अनोखा नाम सुनकर हैरान रह गया लेकिन अब सबको यह नाम अच्छा लग रहा है। संभवत: वह इस बच्ची को प्यार से 'क्लिप्सी' कहकर बुलाएं।
 
हॉस्पिटल ने बच्ची के जन्म की खुशखबरी और उसका नाम एक फेसबुक पोस्ट के जरिए शेयर किया। इतना ही नहीं, हॉस्पिटल की तरफ से नवजात को 'टोटल सोलर इक्लिप्स' लिखा हुआ एक जंपसूट भी गिफ्ट किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आनंद कुमार की अमेरिकी भारतीयों से अपील