न्यू यॉर्क । ओपन सोसाइटी फॉंउंडेन्स द्वारा वर्ष 2017 के सोरोस इक्वलिटी फेलोज चुने गए हैं। वर्ष 2017 के लिए दो भारतीय अमेरिकियों दीपा अय्यर और पूर्वी शाह को इस सम्मान के लिए चुना गया।
इंडिया वेस्ट डॉट कॉम के अनुसार यह फेलोशिप एक ऐसे लोगों के लिए नया प्रयास है जोकि भावी मिड करियर प्रॉफेशनल को अपने क्षेत्र में दीर्घकालिक नए नेतृत्वकर्ताओं को प्रजातीय न्याय के क्षेत्र में सक्रिय हैं। विदित हो कि अय्यर, शाह और पांच अन्य को एक हजार से अधिक आवेदकों में चुना गया है।
अय्यर एक लेखिका, कार्यकर्ता और वकील हैं और वे 9/11 के अमेरिकी हमले के बाद अमेरिकी अनुभव के दक्षिण एशिया, मुस्लिम, अरब और सिख प्रवासियों की आपबीती पर गहन जानकारी रखती हैं। वे सिविल राइट्स डिवीजन, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में एक ट्रायल एटॉर्नी के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। जबकि शाह दो हजार से ज्यादा वकीलों के संगठन लॉफोरब्लैकलाइव्स की सह संस्थापक हैं।