वॉशिंगटन। अमेरिकी जनसंख्या में महज 1 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले अल्पसंख्यक सजातीय समुदाय के लिए एक इतिहास रचते हुए 5 भारतीय-अमेरिकियों ने कांग्रेस के सदस्यों के रूप में शपथ ली है।
कमला हैरिस (52) ने मंगलवार को कैलिफोर्निया की सीनेटर के रूप में शपथ ली। उन्हें निवर्तमान उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने शपथ दिलाई। कमला की मां भारत से और पिता जमैका से थे। वे ऐसी पहली भारतीय-अमेरिकी हैं, जो सीनेट में अपनी सेवाएं देंगी। शपथ लेने से पहले कमला कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल पद पर थीं। उन्होंने सीनेटर बारबरा बॉक्सर की जगह ली है।
शपथ लेने के बाद कमला ने कहा कि बुधवार को मैंने अमेरिकी सीनेट की शपथ ली। मैं आपकी और कैलिफोर्निया के लोगों की सेवा करने के लिए अपने आपको आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं। आइए, काम पर लगें। अपने चुनाव के बाद उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता रिपब्लिकन सदस्यों की कथित विभाजनकारी नीतियों से लड़ने की रहेगी।
कुछ ही घंटे बाद 4 भारतीय-अमेरिकियों ने हाउस चैंबर्स के सदस्यों के रूप में शपथ ली। इनमें कांग्रेस सदस्य एमी बेरा भी थे जिन्हें लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है। उनके अलावा शपथ लेने वाले भारतीय-अमेरिकियों में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा रो खन्ना (40) भी हैं।
कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति (42) ने इलिनोइस से चुनाव जीतने के बाद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। तुलसी गब्बार्ड के बाद वे ऐसे दूसरे अमेरिकी सांसद हैं जिन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली है। अमेरिकी कांग्रेस के लिए चुनी गईं पहली हिन्दू तुलसी गब्बार्ड ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली। (भाषा)