Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूएई में भारतीय मोदी का भव्य स्वागत करने के लिए तैयार

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूएई में भारतीय मोदी का भव्य स्वागत करने के लिए तैयार
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहा भारतीय समुदाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मैडिसन स्क्वॉयर जैसा स्वागत करने की योजना बना रहा है। पिछले 34 साल में इस अरब मुल्क की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की प्रथम यात्रा होगी।
 

भारतीय प्रवासी बड़ी ही बेसब्री से प्रधानमंत्री की 16 अगस्त से होने वाली दो दिवसीय यात्रा का इंतजार कर रह रहे हैं।
 
दुबई क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) स्टेडियम में 17 अगस्त को मोदी के जन अभिनंदन कार्यक्रम में 50,000 से अधिक प्रवासियों के शरीक होने की उम्मीद है।
 
इसकी व्यवस्था करने के लिए ‘नमो इन दुबई’ नाम से एक आधिकारिक आयोजन समिति गठित की गई है और एक वेबसाइट अगवानी में शरीक होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने के लिए शुरू की गई है।
 
दुबई में भारतीय सामुदायिक कल्याण समिति के संयोजक के. कुमार ने बताया, ‘इस कार्यक्रम की सभी व्यवस्था को देखने को लिए हमने नमो इन दुबई गठित की है।’ वह इसकी सारी व्यवस्था देख रहे हैं।
 
एनएमसी हेल्थ केयर के अध्यक्ष बीआर शेट्टी ने गल्फ न्यूज को बताया कि इस खबर ने हर क्षेत्र के हजारों भारतीयों को एकजुट कर दिया है।
 
यूएई में भारतीय प्रवासी सबसे बड़ा जातीय समुदाय है जो इस खाड़ी देश की आबादी का करीब 30 फीसदी है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi