Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में योग को समर्पित रोड ट्रिप...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका में योग को समर्पित रोड ट्रिप...
नेवादा। योग पत्रिका, गैया (यूनानी पौराणिक कथाओं की धरती मां नामक संगठन) के साथ साझेदारी में अमेरिका में 6 माह तक चलने वाला क्रॉस कंट्री टूअर 'लाइव बी योगा यात्रा' का आयोजन कर रहा है। 

यह सड़क यात्रा योग स्टूडियोज, फेस्टिवल्स, फर्म्स, जेलों, स्वास्थ्य रक्षा सुविधा केन्द्रों पर रुकेगी और इसका अमेरिका के 20 बड़े शहरों और छोटे कस्बों में आयोजन होगा। इस दौरान असाधारण योग शिक्षकों, साथी योग प्रेमियों की खोज की जाएगी, जो लोग  बताएंगे कि कैसे योग सकारात्मक तरीके से जीवन में बदलाव लाता है। 
 
इस योग यात्रा का पड़ाव ऑस्टिन, फीनिक्स, लॉस वेगास, सान डिएगो, लॉस एंजिल्स, सान  फ्रांसिस्को, पोर्टलैंड, सीएटल, वैंकूवर, साल्ट लेक सिटी, माइनापोलिस, शिकागो, कन्सास सिटी,  डेन्वर, बोल्डर, एस्टेट्‍स पार्क आदि शहरों में रखा जाएगा। प्रसिद्ध हिन्दू राजनीतिज्ञ राजन जैद ने  गुरुवार को नेवादा में एक बयान जारी कर कहा कि यह जानना बहुत उत्साहजनक था कि योग  कैसे अमेरिकी लोगों के जीवन को सकारात्मक तरीके से बदल रहा है। 
 
'एक जीवित धरोहर (जीवाश्म)' के नाम से उल्लेखित किया जाने वाला योग एक ऐसा मानसिक  और शारीरिक अध्ययन का विषय है जिसे प्रत्येक व्यक्ति आजमा सकता है और इससे लाभ  उठा सकता है। 
 
जेद ने कहा कि इसकी जड़ें सिन्धु घाटी सभ्यता के दौरान करीब 2,000 वर्ष पहले तक फैली  हैं। विदित हो कि राजन जेद, अमेरिका में यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिन्दूइज्म के अध्यक्ष हैं। 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! ऑफिस में दिनभर कुर्सी पर बैठना है खतरनाक