Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अर्नेस्ट एंड यंग पुरस्कार के सेमीफाइनलिस्ट घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें एनआरआई न्यूज
, बुधवार, 24 अप्रैल 2013 (17:14 IST)
अमेरिका। अर्नेस्ट एंड यंग ने उत्तरी कैलिफोर्निया में वार्षिक एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर के लिए 9 अप्रैल को 60 साठ से ज्यादा सेमीफाइनलिस्टों के नाम घोषित किए।

इस पुरस्कार के माध्यम से ऊंची वृद्धि हासिल करने वाले उन एंटरप्रेन्योर्स को सम्मानित किया जाता है जो नवाचार में उत्कृष्टता और असाधारण सफलता, वित्तीय प्रदर्शन और निजी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। विजेताओं के नामों को 22 जून को सान फ्रांसिस्को के फेयरमोंट होटल में आयोजित एक समारोह में घोषित किया जाएगा।

सेमी फाइनल में आने वालों में बहुत से भारतीय अमेरिकी हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं : अमर पांचाल, सनीवेल में अकराया के सीईओ, राज डी. दत्ता सीईओ और सह संस्थापक और आशुतोष गर्ग, सीटीओ और सह संस्‍थापक, माउंटेन व्यू में ब्लूमरीच, अशर अजीज मिलपिटास में फायरआई के सीटीओ और चेयरमैन और संस्थापक रूपेश शाह सीईओ और अध्यक्ष इन्फोस्ट्रेच सांता क्लारा आदि हैं।

इनके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वालों में हरपाल संधू सीईओ और प्रेसिडेंट, इंटीग्रल डेवलपमेंट कॉर्प, पालो आल्टो, प्रेम चांद, सीईओ और प्रेसिडेट, माइलस्टोन टेक्नोलॉजीस, फ्रेमंट, राजीव गोयल, सीईओ और सह संस्थापक, पबमैटिक, रेडवुड सिटी, गुरुबख्‍श चहल, सीईओ और संस्थापक, रेडियमवन, सान फ्रांसिस्को और अ‍नील भुसरी, चेयरमैन, सह संस्थापक और सह सीईओ, वर्कडे, प्लीजेंटन शामिल हैं।

क्षेत्रीय स्तर पर विजेताओं का मुकाबला नेशनल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर पुरस्कार और अन्य सम्मानों के लिए होगा। इसके लिए 16 नवंबर को कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में एक समारोह आयोजित किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi