आस्ट्रेलिया में नस्ली हमला
भारतीय छात्र जिंदगी के लिए संघर्षरत
किशोरों के एक समूह ने इसी सप्ताह जिन चार भारतीय छात्रों पर हमला किया उनमें से आंध्रप्रदेश का रहने वाला एक छात्र अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रहा है। इस घटना पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है।
भारतीय महावाणिज्य दूत अनीता नायर ने यहाँ कहा कि 25 वर्षीय श्रवण कुमार और उसके तीन मित्रों पर इस सप्ताह स्कू ड्राइवर (पेंचकस) से हमला किया गया था। अब वह यहाँ के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा ईकाई में भर्ती है। उसके ठीक होने की संभावना को लेकर चिकित्सक ज्यादा आशावादी नहीं हैं।
उन्होंने कहा इस समय चिकित्सक उसके स्वास्थ्य में सुधार की संभावना को लेकर ज्यादा आशावादी नहीं हैं लेकिन उन्हें स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार है। उनका कहना है कि वे एक या दो दिन में हमें बेहतर आकलन दे सकेंगे।
नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने मेलबोर्न में भारतीय छात्रों पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने आस्ट्रेलिया से कहा है कि वह यह सुनिश्चित कराए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।