Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंजीनियर की हत्या के आरोप में अफ्रीकी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सत्यम कम्प्यूटर्स
ND
सत्यम कम्प्यूटर्स के लिए अमेरिकी शहर लिटिल रॉक्स में कार्यरत हैदराबाद निवासी इंजीनियर अक्षय नंदम सहित तिहरे हत्या के मामले में ब्रांडन जॉनसन नामक एक अफ्रीकी (अमेरिकी) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसके शव को भारत भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पिछले एक महीने में लूटपाट के दर्जनों और हत्याओं के तीन मामले में संलिप्त 20 वर्षीय जॉनसन को गुरुवार को लिटिल रॉक्स पुलिस ने गिरफ्तार किया। अक्षय के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के आरोप में जॉनसन की प्रेमिका विक्टोरिया मैक्कोय को भी गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि अक्षय अरकंसास प्रांत के लिटिल रॉक्स में सत्यम कम्प्यूटर्स के लिए डेसॉल्ट फाल्कन जेट में कार्यरत था। मंगलवार की रात जॉनसन ने 0.380 कैलिबर हैंडगन से उसके पैर में गोली मारी थी जबकि अक्षय पहले ही अपना बटुआ जॉनसन को सौंप चुका था।

घायल अक्षय को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। वह अपनी प्रेमिका के साथ 1710 माइकल ड्राइव में रहता था।

इस बीच ह्यूस्टन स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अधिकारियों और अक्षय के मित्रों की सहायता के लिए एक राजनयिक को लिटिल रॉक शहर भेजा है ताकि अक्षय के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत भेजा जा सके। इसका पूरा खर्च अक्षय की नियोक्ता कंपनी सत्यम कम्प्यूटर्स उठाएगी।

पुलिस का आरोप है कि जॉनसन ने कुछ घंटों बाद एरिक जर्मन नामक एक अन्य व्यक्ति को गोली मार दी थी जिसने अपना बटुआ देने में देर की थी। जर्मन की तत्काल मौत हो गई थी। इन दो हत्याओं को अंजाम देने के बाद जॉनसन और उसकी प्रेमिका मृतकों के बटुओं के पैसे और उनके क्रेडिट कार्ड का उपयोग मैकडौनाल्ड से खरीदारी करने, गैस भरवाने और डीवीडी किराए पर लेने में किया।

लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने जॉनसन पर तीन हत्याओं के अलावा लूटपाट, चोरी और पिटाई जैसे आरोप लगाए हैं। अक्षय के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वाली मैक्काय को क्रेडिट कार्ड के अवैध उपयोग में आरोपित किया गया है।

पुलिस ने कहा कि चूँकि जाँच जारी है इसलिए और भी आरोप लगने की संभावना है। पुलिस ने 0.380 कैलिबर का हैंडगन, अक्षय के बटुए सहित खून सना पैंट बरामद कर लिया है। जॉनसन के अपार्टमेंट से जर्मन का भी बटुआ बरामद हुआ है। यह घटना भारतीय पेशेवरों की अमेरिका में हुई हत्याओं में एक और कड़ी है।

गौरतलब है कि इससे पहले सिएटल में आईटी इंजीनियर अर्पणा बी. जिनागा को तीन नवंबर को मृत पाया गया था। सितंबर में दक्षिणी इलिनोइस विश्वविद्यालय के छात्र टी. सौम्या रेड्डी की हत्या कर दी गई और उसके रिश्तेदार सॉफ्टवेयर इंजीनियर विक्रम रेड्डी को शिकागो में मृत पाया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi