Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईसा की काँस्य प्रतिमा जीन्स में

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लिश चर्च
ND

इक्कीसवीं सदी के ईसा मसीह अब जीन्स पहनकर आधुनिकता के साथ चलते नजर आ रहे हैं। उनके बाल और दाढ़ी-मूँछ सब कुछ सजा-सँवरा और आकर्षक हो गया है।

जी हाँ, एक इंग्लिश चर्च ने ईसा मसीह को फैशन पसंद बना दिया है। अखबार द डेली टेलीग्राफ ने कहा है ईस्ट ससेक्स स्थित लेडी इमैकुलेट एंड सैंट फिलिप नेरी कैथोलिक चर्च में एक काँस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया है जिसमें ईसा मसीह को एक आधुनिक व्यक्ति के ूप में दिखाया गया है।

इस प्रतिमा में ईसा मसीह को जीन्स और हवा में लहराती कमीज पहने दिखाया गया है जबकि उनके सिर के बाल और दाढ़ी-मूँछों को विशेष तौर पर सजाया-सँवारा गया है।

अखबार ने 35 हजार पाउंड की लागत और सात फुट की ऊँचाई वाली इस प्रतिमा का अनावरण करने वाले फादर डेविड बकली के हवाले से कहा कि आप हमेशा ईसाइयत के अनुभवों में लोगों को समृद्ध करने के नए रास्तों की तलाश करते रहे हैं और यह अच्छा है कि लोग इसकी खुले दिमाग से प्रशंसा करें। इस प्रतिमा का डिजाइन प्रसिद्ध मूर्तिकार मार्कस कोर्निश ने किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi