दुनिया की विशालकाय इंटरनेट सर्च इंजिन कंपनी गुगल 100 कर्मचारियों को अपनी भर्ती टीम से हटा रहा है। इसके अलावा वह अपनी एक्सटर्नल हायरिंग एजेंसी से कांट्रेक्ट को भी खत्म कर रही है।
गुगल के वाइस-प्रेसिडेंट ऑपरेशन्स लासझलो बॉक ने कहा कि गुगल लोगों की भर्ती कर रही है, लेकिन कम संख्या में। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए हमने महसूस किया कि हमें कम लोगों को भर्ती करने पर ध्यान देना चाहिए। इसलिए लोगों को हमारे लिए भर्ती करने वाली एजेंसियों के साथ करार को भी रद्द कर दिया गया है।
इसलिए हमें निर्णय लेना पड़ा कि करीब 100 लोगों की भर्ती नहीं की जाए। अमेरिका में जारी आर्थिक मंदी के कारण विभिन्न संस्थान लागत कटौती के लिए नौकरियों में कटौती कर रहे हैं।