Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जर्सी सिटी निवासी पर आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें एनआरआई न्यूज
, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013 (17:33 IST)
जर्सी सिटी। अधिकारियों ने गुरुवार रात को बताया गया कि जर्सी सिटी के एक ना‍गरिक पर घर में विस्‍फोटकों को रखने और बोस्टन बॉम्बिंग से पहले उन्हें ट्रेन पर ले जाने का आरोप है। उस पर आरोप है कि उसने होबोकोन में एक ट्रेन पर 'विस्फोटकों' को लेकर कहीं जाने की योजना बनाई थी।

न्यू पोर्ट पार्कवे के 27 वर्षीय मिकिता पानासेंकों पर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार उसके पास दो विस्फोटक उपकरण थे लेकिन इनमें से कोई पूरा नहीं था। जर्सी पुलिस डिपार्टमेंट और एनजे ट्रांजिट पुलिस डिपार्टमेंट का कहना है कि उसके ‍‍खिलाफ 5 अप्रैल को शिकायत दर्ज की गई थी। 7 अप्रैल को उसने होबोकोन से जाने वाली एनजे ट्रां‍जिट ट्रेन पर 'विस्‍फोटकों' के साथ सफर्न जाने की कोशिश की थी।

उस पर यह भी आरोप है कि उसने लोगों की जान-माल को खतरे में डालने का प्रयास किया। हालांकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों का कहना है कि जांच के दौरान इस बात का संकेत नहीं मिला कि वह अपने घर या ट्रेन में इन बमों से विस्फोट करने की योजना रखता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi