मेलबोर्न। भारतीय मूल के सर्जन जयंत पटेल एक रोगी को नुकसान पहुंचाने के मामले में सितंबर में ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत में मुकदमे का सामना करेंगे।
क्वींसलैंड टाइम्स की खबर के अनुसार 62 वर्षीय पटेल पर साल 2004 में बंडाबर्ग बेस अस्पताल में इयान रोडनी वोवल्स नाम के शख्स के ऑपरेशन के दौरान उसकी आंत अनावश्यक रूप से निकालने का आरोप है।
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को मामला आया जब जस्टिस ग्लेन मार्टिन ने 23 सितंबर की तारीख मुकर्रर की। उन्होंने कहा कि मुकदमा 10 से 15 दिन चलेगा।
पटेल के बैरिस्टर केन फ्लेमिंग ने संकेत दिया कि मुकदमा पूर्व सुनवाई भी होगी जिसमें बचाव पक्ष निर्णायक मंडल के चुनाव के लिए आवेदन करेगा। सरकारी अभियोजन निदेशक के वकील टोड फुलर ने कहा कि इस बात पर सहमति हो गई है कि पटेल के मामले की सुनवाई एक जिला अदालत में हो। (भाषा)