अमेरिका के इंडियाना प्रांत में वल्पराइसो विश्वविद्यालय ने भारतीय मूल के एक अमेरिकी प्रोफेसर को सम्मानित किया है। विश्वविद्यालय ने अपने अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर जयशंकर रमन को उत्कृष्ट शिक्षण के लिए उन्हें प्रतिष्ठित 'कैटरपिलर पुरस्कार' से सम्मानित किया है।
विश्वविद्यालय हर वर्ष अपने एक प्रोफेसर को उनकी मौलिक शिक्षण पद्धति तथा छात्रों को वैयक्तिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास में आगे ले जाने के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित करता है।