शारजाह के एक भारतीय बालक को शारजाह हवाई अड्डे की सेवाएँ सुधारने संबंधी उपयोगी सुझाव देने के लिए एयर अरबिया ने इनाम के रूप में उसकी पसंदीदा जगह की यात्रा के लिए हवाई टिकट दिया है।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि शारजाह के एक विद्यालय दिल्ली प्राइवेट स्कूल के 11 वर्षीय छात्र कुंज शाह को यह इनाम दिया गया है, जिसने यहाँ की सेवाएँ बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया था।
हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सेवाएँ सुधारने के लिए की गई एक पहल के तहत हाल ही में लोगों से सुझाव आमंत्रित किए थे। कुंज ने बताया कि शारजाह हवाई अड्डे की सेवाएँ काफी अच्छी हैं लेकिन जब मुझे यहाँ घूमने के दौरान लगा कि यदि यहाँ बच्चों के खेलने के लिए विशेष जगह बना दी जाए तो और अच्छा होगा।