ब्रिटेन में लाखों महिलाएँ बेहद छोटे परिधान इसलिए खरीदती हैं ताकि उन्हें वजन घटाने में मदद मिले।कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि हाल ही में किए गए एक सर्वे के नतीजों के अनुसार एक तिहाई महिलाएँ जानबूझकर छोटी पोशाकें खरीदती हैं। वे ऐसा इसलिए करती हैं ताकि वे अपना वजन घटाएँ और एक दिन उन छोटी पोशाकों को पहन सकें।
इस सर्वे में कई लोगों से बातचीत की गई थी। औसतन सभी महिलाओं ने माना कि वे अपने लिए सही नाप की पोशाकें लेने के बजाय जानबूझकर छोटी पोशाकें खरीदती हैं। यह पोशाकें उनके वार्डरोब में पहुँच जाती हैं। हर दिन वे इन पोशाकों को देखती हैं और इन्हें पहनने की चाहत में वे अपना वजन कम करने की भरसक कोशिश करती हैं।
केवल महिलाएँ ही वजन घटाने की चाहत में छोटे कपड़े नहीं खरीदतीं। सर्वे में पता चला है कि 12 फीसदी पुरुष भी ऐसा ही करते हैं।