कनाडा में हाल ही में हुए चुनावों में जीत हासिल करने वाली भारतीय मूल की सांसद रूबी ढल्ला के लिए फूले न समाने का एक और मौका सामने आया है। हेलो पत्रिका द्वारा तैयार की गई कनाडा की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूचि में उनका नाम भी शामिल है।
इस सूचि में पहला स्थान मशहूर गायिका शनाया ट्वेन को दिया गया है और रूबी ढल्ला इसमें एकमात्र दक्षिण एशियाई मूल की महिला हैं। साथ ही, रूबी को कनाडा की दूसरी सबसे सेक्सी महिला सांसद के खिताब से भी नवाजा गया है।
वैसे इस वक्त 35 वर्षीय रूबी के सितारे कुछ खास नहीं चल रहे हैं। उन पर अपनी आया के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप है। रूबी ढल्ला के घर काम कर रहीं इन महिलाओं का मानना है कि उनसे अवैध ढंग से घर पर काम करवाया गया, उन्हें कम पैसे दिए गए और उनके साथ बुरा सुलूक किया गया।