आईटी कंपनी विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी ने मिसाल कायम करते हुए अपने सालाना वेतन में 10 प्रश कटौती की है। प्रेमजी ने सालाना वेतन में 2008-09 के दौरान 32414 डॉलर (करीब 14 लाख रुपए) की कटौती कर इसे 296142 डॉलर (1.37 करोड़ रुपए) तक सीमित कर दिया।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान अपने अध्यक्ष को 328556 डॉलर का वेतन दिया था। अमेरिका बाजार नियामक सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक हालाँकि कंपनी ने अपने कई अन्य कार्यकारियों, निदेशकों और वरिष्ठ प्रबंधन कर्मचारियों को 2008-09 में ज्यादा वेतन का भुगतान किया। निदेशकों को दिया जाने वाला मुआवजा भी बढ़ा।
अपने गैरकर्मचारी निदेशकों के लिए गत अगस्त से प्रति बैठक उपस्थिति शुल्क बढ़ाकर 20000 रुपए कर दिया गया, जो पहले 10000 रुपए था। इसके अलावा कंपनी ने उन्हें 2008-09 में 1.46 करोड़ रुपए कमीशन के तौर पर दिए, जबकि पिछले साल यह राशि 86.02 लाख रु. थी।