Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिडनी में प्रवासी भारतीय दिवस, नहीं जुटे लोग

हमें फॉलो करें सिडनी में प्रवासी भारतीय दिवस, नहीं जुटे लोग

रेखा राजवंशी

सिडनी में इस वर्ष 10 से 12 नवंबर तक क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया, जिसमें करीब 600 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर और मंत्रियों के साथ-साथ, भारत के अप्रवासन मंत्री वायलार रवि के अतिरिक्त अनेक मुख्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन सिडनी के लोकप्रिय डार्लिंग हार्बर के कन्वेंशन सेंटर में हुआ। आयोजन न सिर्फ विवादों के कारण सुर्खियों रहा, बल्कि उपस्थिति भी उम्मीद से काफी कम रही।

PR

कार्यक्रम का प्रारंभ दस नवम्बर को भारतीय विद्या भवन द्वारा आयोजित नृत्य कार्यक्रम से हुआ। दो-ढाई बजे से लोगों ने मुख्य हॉल में जाना शुरू कर दिया, जहां भारत के ऑस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर बीरेन नंदा ने सबका स्वागत किया। इस अवसर पर वायलार ने एक पुस्तक 'मुजैक ऑफ फेथ' का विमोचन किया। न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर बैरी ओ'फैरेल ने करीब सौ प्रमुख लोगों का सिडनी के गवर्नमेंट हाउस में स्वागत किया।

webdunia
PR

शाम को प्रसिद्ध संतूर वादक शिवकुमार शर्मा के संतूर वादन का श्रोताओं ने आनंद लिया, ये बात अलग थी कि दो तिहाई हॉल खली पड़ा था। रात्रिभोज के समय कुछ अधिक लोग दिखे और खाने के साथ मलेशिया के तमिल परिवार में जन्मे ऑस्ट्रेलिया के लोकप्रिय गायक कम्हाल के अंग्रेजी गानों ने सबका दिल जीत लिया। दोनों देशों के आपसी संबंधों और व्यवसाय को बढ़ाने संबंधी भाषण भी हुए।

webdunia
PR

भारत के मंत्री वायलार रवि, राज्य संसाधन और विकास मंत्री जतिन प्रसाद के अलावा फीजी के भूतपूर्व प्रधानमंत्री महेंद्र पाल चौधरी ने भी श्रोताओं को संबोधित किया। इसके बाद अनेक सत्रों का आयोजन था जिसमें अनेक वक्ताओं को निमंत्रित किया गया था। ये सत्र आपसी व्यवसाय के अवसर, संसाधन के अवसर, शिक्षा, संस्कृति, मीडिया, महिलाओं की बिजनेस में भूमिका, युवा पीढ़ी के विचार और भूमिका, भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को लेकर थे। लोग हर सत्र में कम ही थे, क्योंकि सोमवार होने के कारण लोग काम पर थे।

webdunia
PR

शाम को भारत की जानी-मानी गायिका मीता पंडित ने कजरी और तराना गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। रात्रिभोज में शामक डावर, ऑस्ट्रेलिया के रंगबिरंगे नृत्यों ने समां बांध दिया। खास मेहमान थीं बेशरम फ़िल्म की हीरोइन पल्लवी शारदा, वे अपनी मां के साथ आई थीं। मंच पर उनका इंटरव्यू कार्तिक मोहनदास ने लिया। पल्लवी ने आत्‍मीयता से उनके सभी प्रश्नों का जवाब दिया। श्रोताओं ने उनके जवाबों को खूब सराहा और उनके साथ अपनी फोटो खिंचवाने के लिए लाइन में लगे रहे।

webdunia
PR

बारह नवंबर को कार्यक्रम के आखिरी दिन भारतीय समुदाय के कुछ सफल लोगों ने अपने अनुभव लोगों के साथ बांटे। इस दिन मुख्य आकर्षण रहे क्रिकेट खिलाडी 'स्टीव वा'। कुछ लोग खासकर उनका भाषण सुनने आए। अंत में सिडनी के कौंसल जनरल अरुण गोयल, हाई कमिश्नर बीरेन नंदा और भारत से विशेष रूप से आए मंत्री वायलार रवि ने सबको धन्यवाद दिया और जनवरी में भारत में होने वाले प्रवासी दिवस में आने का न्‍योता दिया। वायलार रवि के शिष्ट व्यवहार की सबने प्रशंसा की।

webdunia
PR

कुछ भी कहें पर सच तो ये है कि क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस कुछ कारणों से स्थानीय लोगों और मीडिया के बीच विवादग्रस्त रहा और उपस्थिति भी काफी कम रही। इसके मुख्य कारण हैं, बहुत महंगी फीस, सप्ताह के कामकाजी दिन में इसका आयोजन, स्थानीय भारतीय मीडिया को बिलकुल अंत में जोड़ना, कुछ गिने-चुने लोगों को कार्यक्रम के विविध सत्र आयोजित करने का भार दे देना, हाई कमीशन में कुछ लोगों का रुखा व्यवहार आदि। आशा है कि आयोजक अपनी गलतियों से सीखेंगे और भविष्य में होने वाले आयोजन में भारतीय समुदाय के लोगों को बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi