सिडनी में प्रवासी भारतीय दिवस, नहीं जुटे लोग
सिडनी में इस वर्ष 10 से 12 नवंबर तक क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया, जिसमें करीब 600 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर और मंत्रियों के साथ-साथ, भारत के अप्रवासन मंत्री वायलार रवि के अतिरिक्त अनेक मुख्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन सिडनी के लोकप्रिय डार्लिंग हार्बर के कन्वेंशन सेंटर में हुआ। आयोजन न सिर्फ विवादों के कारण सुर्खियों रहा, बल्कि उपस्थिति भी उम्मीद से काफी कम रही।
कार्यक्रम का प्रारंभ दस नवम्बर को भारतीय विद्या भवन द्वारा आयोजित नृत्य कार्यक्रम से हुआ। दो-ढाई बजे से लोगों ने मुख्य हॉल में जाना शुरू कर दिया, जहां भारत के ऑस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर बीरेन नंदा ने सबका स्वागत किया। इस अवसर पर वायलार ने एक पुस्तक 'मुजैक ऑफ फेथ' का विमोचन किया। न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर बैरी ओ'फैरेल ने करीब सौ प्रमुख लोगों का सिडनी के गवर्नमेंट हाउस में स्वागत किया।