Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुनील त्रिपाठी का शव मिला

Advertiesment
हमें फॉलो करें एनआरआई न्यूज
FILE
प्रोविडेंस। प्रोविडेंस पार्क के पास नदी से बरामद किया गया शव 22 वर्षीय सुनील त्रिपाठी का है जो कि मध्य मार्च से गायब थे। रोड आईलैंड के मेडिकल एक्जामिनर के कार्यालय ने 25 अप्रैल को इस बात की पुष्टि कर दी है।

स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रवक्ता डारा चैडविक ने एक बयान में कहा कि सुनील त्रिपाठी की पहचान फोरेंसिक डेंटल परीक्षण से की गई लेकिन उनकी मौत का कारण तय नहीं किया जा सका।

त्रिपाठी का शव 23 अप्रैल को देखा गया था जब ब्राउन यूनिवर्सिटी की नौकायन टीम ने इंडिया पाइंट पार्क के पास देखी गई थी और टीम के कोच ने इसे पकड़कर निकाला था।

प्रोविडेंस के पुलिस कमांडर थॉमस ओटस का कहना है कि शव कुछ समय तक पानी में रहा है।

ब्राउन यूनिवर्सिटी की प्रेजिडेंट क्रिस्टियाना एच. पैक्सन ने गुरुवार को कैम्पस समुदाय को एक संदेश भेजकर कहा कि ब्राउन यूनिवर्सिटी के दो भाईयों के भाई सुनील को उसकी उदार भावना और सभ्य व्यवहार को हमेशा याद रखा जाएगा। वह एक कुशल सेक्सोफॉनिस्ट होने के साथ-साथ गंभीर, विचारवान और बौद्धिक रूप से जिज्ञासु छात्र और उत्कृष्ट लेखक था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi