स्वीडन के ग्रीको रोमन पहलवान अरा अब्राहमिया ने आज बीजिंग ओलिम्पिक खेलों में कांस्य पदक लेने से इनकार कर दिया।
पिछले ओलिम्पिक में रजत पदक जीतने वाले स्वीडन का यह खिलाड़ी पदक मंच तक गया, लेकिन जब उसे पदक दिया गया तो इसे छोड़कर तनी हुई मुट्ठी के साथ वहाँ से चला गया।
अब्राहमियाँ का मानना है कि उसने सेमीफाइनल में 84 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता इटली के आंद्र मिंगुजी को हराया था, लेकिन मैच में इटली के खिलाड़ी को विजेता घोषित किया गया। पदक को बाद में खेल संचालन समिति को लौटा दिया गया।