शीर्ष वरीयता क्रम के स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर तथा दूसरे क्रम के स्पेन के राफेल नडाल ने ओलिम्पिक खेलों में पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
नडाल ने अपने जबर्दस्त फॉर्म को बनाए रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के लेटन हैविट को 6-1, 6-2 से हराया। अगले सप्ताह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बनने वाले नडाल ने पूरे मैच में हैविट को दबाए रखा। फेडरर ने अल साल्वाडोर के रफेल एरेवालो को 6-2, 6-4 से हराकर अगले दौर में स्थान बनाया।
तीसरे क्रम के नोवाक जोकोविच ने भी अगले दौर में स्थान बनाया, उन्होंने जर्मनी के रैनर शलर को 6-4, 6-2 से हराया। फ्रांस के पॉल हैनरी मैथ्यू ने चौथे क्रम के रूसी खिलाड़ी निकोल देवीदेंको को 7-5, 6-3 से हराकर उलटफेर किया।