Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नताली का खिताब कायम

Advertiesment
हमें फॉलो करें नताली कफलिन बेकस्ट्रोक तैराकी स्पर्धा
बीजिंग , बुधवार, 13 अगस्त 2008 (13:53 IST)
अमेरिका की नताली कफलिन ने 100 मीटर बेकस्ट्रोक तैराकी स्पर्धा में अपना खिताब बरकरार रखते हुए बीजिंग ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक हासिल किया। 25 वर्षीय तैराक ने शुरू से ही ब़ढ़त बनाए रखी और 58.96 सेकंड में दूरी तय की।

विश्व कीर्तिमानधारी जिम्बाब्वे की कोवेंट्री क्रिस्टी 0.23 सेकंड से पिछ़ड़ गई और 59.19 सेकंड समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। अमेरिका की मार्गरेट होल्जर ने 59.34 सेकंड समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

गेम्मा स्पोफोर्थ ने 59.38 सेकंड समय के साथ नया ब्रिटिश रिकॉर्ड बनाया, लेकिन वे चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने रेस के बाद कहा कि वाकई मैं बहुत निराश हूँ। मैं यहाँ पदक जीतने के लिए आई थी, लेकिन चौथे स्थान पर रही। वैसे यह मेरा पहला ओलिम्पिक था, अब मेरी निगाहें 2012 के ओलिम्पिक पर हैं।

यहाँ स्वर्ण जीतने वाली कफलिन ने कहा कि जब मैंने घड़ी देखी तो विश्वास नहीं हुआ। जब मैंने शीर्ष स्थान पर अपना नाम देखा तब मुझे भरोसा हुआ कि मैं जीत गई हूँ। यह वाकई शानदार अनुभव है।

आसान नहीं था जीतना : जीत के बाद पियरसोल कहा-ईमानदारी से कहूँ तो यहाँ जीतना इतना आसान नहीं था। यहाँ अनुभव बहुत काम आया। मैं यहाँ प्रतिस्पर्धा के उद्देश्य से उतरा था, लेकिन दूसरों को देखकर मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा मिली। मुझे खुशी इस बात कि है कि पहले और दूसरे स्थान पर अमेरिका का कब्जा रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi